रांची(RANCHI): डुमरी विधायक जयराम महतो की अचानक तबियत ख़राब हो गई.डॉक्टर की देख रेख में उनका इलाज किया जा रहा है.अचानक क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनकी तबियत बिगड़ी जिसके बाद क्षेत्र के ही अस्पताल में ले जाया गया.जहाँ डॉक्टरों ने उपचार के बाद उन्हें आराम की सलाह दी है.फ़िलहाल डुमरी विधायक अपने आवास में है.और डॉक्टरों ने अभी कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है.जिसके बाद विधायक ने सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.

 

इसकी जानकारी डुमरी विधायक ने अपने सोशल साइट एक्स पर दी है.जिसमें उन्होंने लिखा है कि भाग दौड़ और कार्यक्रम की व्यस्तता की वजह से उनकी तबियत ख़राब हो गई.

डुमरी विधायक जयराम महतो ने जानकारी दी है कि वह पांच दिनों तक क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. किसी भी परेशानी होने पर जिला अध्यक्ष और पार्टी के पदाधिकारियों से मिलने की बात कही है              

JLKM के केंद्रीय प्रवक्ता सुशिल मंडल ने बताया कि विधायक लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे.इसी बीच चक्कर आने की वजह से उन्हें डॉक्टरों के पास ले जाया गया.डॉक्टर के मुताबिक कमज़ोरी की वजह से इस तरह की समस्या सामने हुई है.जिसे ठीक होने में एक सप्ताह का समय लग सकता है.फ़िलहाल डॉक्टर की निगरानी में है.

साथ ही डुमरी विधायक ने पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष और पूरी कमिटी से अपील किया है कि उन्हें अस्वस्थ्य रहने पर सभी अपने दायित्व का निर्वाहन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे जनता की समस्या को हल करने के लिए सभी 24 घंटे मौजूद रहे.जनता को किसी तरह क परेशानी नहीं होनी चाहिए.