TNP DESK- झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सियासत गर्मा गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी पर जयराम महतो की पार्टी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी का कहना है कि जब राज्य के अस्पतालों में दवाइयों की किल्लत और मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है, वहीं राज्य की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल सुनते ही मंत्री महोदय भड़क जाते हैं. जनता को एम्बुलेंस नहीं मिल रहा है और मंत्री अपने मौज मस्ती में घूम रहे हैं.

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि “झारखंड के सरकारी अस्पतालों में न तो डॉक्टर समय पर मिलते हैं, न ही पर्याप्त दवाइयाँ उपलब्ध हैं. गरीब मरीज इलाज के अभाव में परेशान हैं, लेकिन मंत्री साहब कार्यक्रमों और निजी दौरों में व्यस्त हैं.”

जयराम महतो की पार्टी ने सरकार से मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की माँग करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य जैसी गंभीर व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती.वहीं, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. राज्य में लगातार बढ़ती बीमारियों और अस्पतालों की बदहाली के बीच यह विवाद सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है.