रांची (RANCHI): झारखंड में आरक्षण कोटे का प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है. Iamen एसटी, एससी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा पिछड़ा को लाभ मिल सकता है. सरकार विचार ही नहीं कर रही है बल्कि मुख्य्मंत्री ने आरक्षण के प्रतिशत पर विचार-विमर्श कर सुझाव देने के लिए उप-समिति गठित करने के प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति दी है.

क्या करेगी कमिटी 

यह उच्चस्तरीय उप-समिति झारखंड में एसटी, एससी एवं पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की सीमा को बढ़ाने के संबंध में हर बिंदु पर नजर रखते हुए विचार-विमर्श कर अपना सुझाव राज्य सरकार को समर्पित करेगी.