रांची (RANCHI) : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से पूरे झारखंड में शोक की लहर है. गुरु जी का पार्थिव शरीर कुछ देर में विशेष विमान से दिल्ली से रांची लाया जाएगा. गुरु जी के अंतिम दर्शन के लिए रांची एअरपोर्ट पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी है. एअरपोर्ट से पार्थिव शरीर मोरहाबादी आवास लाया जाएगा. कल सुबह इसे पार्टी कार्यालय लाया जाएगा, वहां से पार्थिव शरीर विधानसभा ले जाया जाएगा. उसके बाद शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेमरा ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले रांची के मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास पर उनके शुभचिंतकों और समर्थकों का जमावड़ा लग गया है. वहीं, सीएम आवास और सचिवालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.
बताते दें कि झारखंड आंदोलन के महानायक व पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आज सुबह निधन हो गया. 81 वर्षीय गुरु जी ने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में अंतिम सांस ली.
सुबह से ही विधायक, नेता, शुभचिंतक और समर्थक शिबू सोरेन के आवास पर पहुंच रहे हैं. जैसे-जैसे समय बीत रहा है, जनप्रतिनिधियों और समर्थकों का आना बढ़ता जा रहा है. दोपहर में रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी शिबू सोरेन के आवास पर पहुंचे.
Recent Comments