गिरिडीह (GIRIDIH ) : जिला के डुमरी थाना क्षेत्र के सिमराडीह में रविवार की शाम शौचालय की टंकी साफ करने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई. वहीं, एक युवक बेहोश हो गया. मिली जानकारी के अनुसार संतोष महतो, पिता-नारायण महतो अपने घर में बने नए शौचालय की टंकी को साफ कर रहे थे. कुछ देर तक जब संतोष टंकी से बाहर नहीं निकला तो उसकी पत्नी यशोदा देवी अपने पति को देखने टंकी में उतरी और वो भी बाहर नहीं निकली. जब दोनों टंकी से बाहर नहीं निकले तो ऊपर इंतजार कर रहे उनके दो बच्चे आर्यन और कृष्णा रोने लगे.

वहीं, बच्चों को रोता देख घर के पास का एक युवक वहां पहुंचा और बच्चों से रोने का कारण पूछा. बच्चों ने बताया कि उनके माता-पिता टंकी के अंदर घुसे हुए हैं लेकिन अभी तक बाहर नहीं आए, इस प्रकार आसपास के ग्रामीण जमा हुए और टंकी के अंदर से दोनों को किसी तरह बाहर निकाला गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों को क्षितिज नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया, जहां से तत्काल दोनों को रेफर कर दिया गया. मामला अत्यधिक गंभीर होने के कारण ग्रामीणों ने दोनों को डुमरी मीना जनरल अस्पताल ले आएं. जहां डॉक्टरों ने पति-पत्नी दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों ने मीना जनरल अस्पताल के कर्मी और चिकित्सकों के साथ मारपीट की.

ये भी देखें:

DHANBAD: जंगल से मिली नवजात बच्ची, इलाज के बाद हुई स्वस्थ, भेजा गया चाइल्ड लाइन

दरअसल, बवाल बढ़ता देख किसी तरह मामला को शांत करवाया गया. जिसके बाद डुमरी पुलिस अस्पताल पहुंची और अस्पताल कर्मियों और डॉक्टरों से पूछताछ की. मीना जनरल के डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि मृतक के परिजनों को विश्वास नहीं था कि दोनों मर चुके हैं. डॉक्टरों ने कहा कि हमने ईसीजी भी करके मृतक के घर वालों को विश्वास दिलाया मगर वो मानने को तैयार नहीं हुए और बवाल बढ़ गया. डॉक्टरों ने कहा कि उसके बाद ग्रामीणों ने मारपीट चालू कर दी. हालांकि पुलिस अब मामले की जांच में जुट चुकी है.

रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह