टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जब भी आपकी तबीयत खराब होती है या फिर आपको कोई जरूरी काम होती है तो आप ऑफिस में छुट्टी के लिए आवेदन करते है.लेकिन मैनेजर को हमेशा यही लगता है कि कर्मचारी बहाना बनाकर कहीं छुट्टी लेकर घूम रहा है. एक ऐसा ही मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.जिसमे Gen Z कर्मचारी ने बॉस के परेशान करने पर ऐसा जवाब दिया कि बॉस हका-बक्का रह जिसे Reddit पर शेयर किया गया और अब यह हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है.
पढ़ें पूरा मामला क्या है
बताया जा रहा है कि एक कर्मचारी की तबीयत खराब थी और उसने leave लिया. वह घर पर सो रहा था.लेकिन उसका मैनेजर बार-बार मैसेज करके उसको परेशान कर रहा था.कभी कॉल कभी मैसेज देख-देख कर कर्मचारी इतना ज्यादा परेशान हो गया कि उसने ऐसा जवाब दे दिया कि बॉस की बोलती बंद हो गई.दरअसल व्हाट्सएप पर जब बॉस ने मैसेज किया कि सर, आज नहीं आ पाऊंगा, बुखार बढ़ गया है.इस पर बॉस जवाब देता है, चलो डॉक्टर के पास चलते हैं. कर्मचारी ने कहा, जरूरत पड़ी तो बताऊंगा, अभी के लिए पैरासिटामोल ली है.लेकिन बॉस ने परेशान करना नहीं छोड़ा. उसने कहा डायरेक्टर सर ने कहा है कि जो भी बीमार हो, उसे डॉक्टर की पर्ची लानी होगी.इसके बाद कर्मचारी ने मैनेजर को ऐसा जवाब दिया, जिसने सबका दिल जीत लिया.
गुस्से में भड़क गया कर्मचारी
कर्मचारी ने गुस्सा में कहा मैं स्कूल स्टूडेंट नहीं हूं सर, लीव रहती है और लीव ली है मैंने. वो खुद डॉक्टर हैं, बोलिए मेरे नाम से पर्ची बना दें. वरना न तो मेरे पास पर्ची है, न पैरेंट्स के सिग्नेचर वाली छुट्टी एप्लिकेशन और अभी मैं आराम कर रहा हूं, कॉल या मैसेज का जवाब नहीं दूंगा.
सोशल मीडिया पर कर्मचारी की हो रही है तारीफ
इस चैट को Reddit पर शेयर किया गया है जिसको लाखो ने पढ़ा है.वही अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.लोग कर्मचारी की खूब तारीफ कर रहे है.जिसका कैप्शन ‘The only right way to respond लिखा गया है.एक यूजर ने लिखा, “मुझे यह बहुत पसंद आया. यही सही तरीका है.वहीं, एक दूसरे यूजर ने कहा, “कोई कंपनी एक दिन की बीमारी पर डॉक्टर की पर्ची नहीं मांग सकती.

Recent Comments