रांची(RANCHI)- राजधानी रांची स्थित सदर अस्पताल के नये भवन में आज से मरीजों की चिकित्सा शुरु हो गयी. तय कार्यक्रम के अनुसार इसका उद्धाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के हाथों किया जाना था, साथ ही भाजपा सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह को निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन कार्यक्रम से सुबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ ही भाजपा सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह भी गायब रहें, जिसके बाद सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार के हाथों इसका उद्घाटन कर दिया गया.

संजय सेठ का सामने आया दर्द

हालांकि भाजपा सांसद संजय सेठ ने दावा किया है कि इस कार्यक्रम की जानकारी उन्हे नहीं दी गयी थी. उन्होंने कहा कि जिस अस्पताल के लिए उनके द्वारा लंबी लड़ाई लड़ी गयी, उसके उद्घाटन कार्यक्रम में उन्हे आमंत्रित नहीं किया जाना समझ से परे हैं. जबकि नगर विधायक सीपी सिंह ने कहा कि कार्यक्रम की सूचना सिविल सर्जन के द्वारा उन्हे दी गयी थी, लेकिन गांव आने के कारण वह इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके.

स्वास्थ्य़ मंत्री की अनुपस्थिति से उठे सवाल

एन वक्त पर इसके उद्घाटन कार्यक्रम से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अनुपस्थिति से कई सवाल खड़े हो रहे हैं, हालांकि अभी तक इस मामले पर मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. कार्यक्रम से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अनुपस्थिति से कई सवाल खड़े हो रहे हैं, हालांकि अभी तक इस मामले पर मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. कुछ लोगों का आकलन है कि मंत्री बन्ना गुप्ता इसके उद्धाटन  कार्यक्रम में भाजपा सांसद संजय सेठ और सीपी सिंह को बुलाना नहीं चाहते थें,  इसीलिए एक रणनीति के तहत इसका उद्घाटन अपने अधिकारियों के हाथों करवा दिया और स्वयं भी इसके उद्धाटन कार्यक्रम से दूर रहें.