टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : iPhone के देवयानों के लिए बड़ी खबर है क्योंकि iPhone 17 की लॉन्च और आने वाले बम्पर सेल के दौरान iPhone की बाकी की सीरीज पर आपको बम्पर डिकॉउन्ट मिलने वाला है. दरअसल हालही में ऐप्पल ने iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है जिसके बाद iPhone के पुराने मॉडल्स काफी सस्ते हो चुके हैं. ऐसे में अगर आप भी iPhone लेने की सोच रहें हैं तो सेल का सीजन आपको बेहतरीन डिस्काउंट दे सकता है. Flipkart पर 23 सितंबर से शुरू होने वाले बिग बिलियन डे और Amazon पर शुरू होने वाले द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल पर ऐप्पल के फोन्स पर बम्पर छूट मिलने वाली है.
iPhone 14
सेल में आईफोन 14 मॉडल 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलने वाला है. मौजूद समय में फोन का 128GB मॉडल प्लेटफॉर्म पर 52,990 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है. बता दें कि भारत में लॉन्च के समय इसकी कीमत 79,900 रुपये थी, यानी सेल में यह फोन अपनी लॉन्च प्राइस से पूरे 39,901 रुपये सस्ता मिलेगा.
iPhone 16
सेल में आईफोन 16 मॉडल 51,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा. ऐप्पल इंडिया वेबसाइट पर फोन का 128GB मॉडल 69,900 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है. वहीं भारत में लॉन्च के समय इसकी कीमत 79,900 रुपये थी, यानी सेल में यह फोन अपनी लॉन्च प्राइस से पूरे 27,901 रुपये सस्ता मिलने वाला है.
iPhone 16 Pro
सेल में आईफोन 16 प्रो मॉडल 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा. बता दें कि कंपनी ने ऐप्पल इंडिया वेबसाइट से इस फोन का हटा दिया है. वर्तमान में फ्लिपकार्ट फोन का 128GB मॉडल 1,12,900 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है. बता दें कि भारत में लॉन्च के समय इसके 128GB मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपये थी, यानी सेल में यह फोन अपनी लॉन्च प्राइस से पूरे 49,901 रुपये सस्ता मिलेगा.
iPhone 16 Pro Max
सेल में आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल 89,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा. कंपनी ने इस मॉडल को भी ऐप्पल स्टोर यानी ऐप्पल इंडिया वेबसाइट से हटा दिया है. वर्तमान में फ्लिपकार्ट फोन का 256GB मॉडल 1,37,900 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है. बता दें कि भारत में लॉन्च के समय इसके 256GB मॉडल की कीमत 1,44,900 रुपये थी, यानी सेल में यह फोन अपनी लॉन्च प्राइस से पूरे 54,901 रुपये सस्ता मिलेगा.
Recent Comments