गिरिडीह (GIRIDIH) : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिखरजी मधुवन स्थित गुणायतन ट्रस्ट एवं महावीरायतन फाउंडेशन की ओर से विश्व मैत्री महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. राज्यपाल के आगमन पर सबसे पहले सीआरपीएफ कैंप में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से गिरिडीह के उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, एसीडीपीओ जीतवाहन उरांव समेत अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

गुणायतन में आयोजित विश्व मैत्री महोत्सव को लेकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि जैन समुदाय की परंपरा है कि दशलक्षण के बाद होने वाले क्षमावाणी धर्म को विश्व मैत्री महोत्सव के रूप में मनाया जाता रहा है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि आज पूरा विश्व रक्तपात में उलझा हुआ है और इसके लिए हम जिम्मेदार हैं. उन्होंने भारतीयों को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हर कोई अपने धर्म को श्रेष्ठ साबित करने में लगा है. वे एक-दूसरे पर जबरन अपनी आस्था थोप रहे हैं. ऐसे में भगवान पार्श्वनाथ की इस तपोभूमि में विश्व मैत्री महोत्सव का आयोजन, अपने आप में विश्व को एक बड़ा संदेश देता है. राज्यपाल ने श्रीमद्भागवत ग्रंथ का उदाहरण देते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत में भगवान ऋषभदेव की भी चर्चा है. इस दौरान महोत्सव को संबोधित करते हुए मुंबई महावीरत्न फाउंडेशन के संत ब्रह्मचारी देवेंद्र ने कहा कि जैन समाज विश्व में भाईचारा बनाए रखने का एक ही प्रयास करता है. आज रिश्तों में दरार आ रही है. समाज बिखर रहा है, जिसे टूटने से रोकना होगा. और यह तभी संभव है जब विश्व में मैत्री का भाव बना रहे.

इस दौरान महावीरायतन फाउंडेशन के प्रतिनिधियों और जैन समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद दीप प्रज्वलित कर विश्व मैत्री महोत्सव का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर फाउंडेशन और गुणायतन संस्था की ओर से सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें समाज के कई लोगों को सम्मानित किया गया. महोत्सव का मुख्य उद्देश्य समाज में भाईचारा, सद्भावना और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देना था. इस आयोजन में बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया, जिससे पूरा मधुबन क्षेत्र उत्सवी माहौल में डूब गया. महोत्सव को सफल बनाने में गुणातयन ट्रस्ट के अशोक जैन, सुनील जैन, सुभाष जैन के साथ महावीरायतन फाउंडेशन के अजय गंगवाल, पंकज जैन ने विशेष भूमिका निभाई.

रिपोर्ट-दिनेश रजक