जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के मानगो स्थित कई इलाके के लोगों ने आज डीसी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि प्रभावित क्षेत्र में चेतावनी जारी करने के लिए बाद भी कोई सुविधा मुहैया नहीं कराया गया जिसकी वजह से बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया.

बारिश ने मचाई थी तबाही

आपको बताये जमशेदपुर में पिछले दिनों हुए भारी बारिश के बाद चांडिल डैम का फाटक अचानक खोलने से मानगो के कई इलाकों मे पानी घुसा था, जिससे वहा रह रहें लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था. चांडिल डैम का फाटक खोलने से जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में इमाम नगर, रामनगर, संजीवनी पथ और हनुमंत नगर जैसे कई इलाकों में निचले हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी.वही नदी का पानी तेज़ी से बस्तियों में घुस गया, जिससे लोगों के घरों में पानी भर गया और भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था.

पढें क्या है लोगों की शिकायत

स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले से ही श्याम नगर स्थित पूर्व अस्थायी बांध बनाया गया था. इस कार्य के लिए इलाके के लोगों ने 20 जून 2025 को उप नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था, मगर मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी पहले ही जारी कर दी गई थी, इसके बावजूद भी सुरक्षा के उचित इंतज़ाम समय पर नहीं किए गए. जिस कारण वहा रह रहें लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं आज मुआवजा की मांग को लेकर बस्ती के लोगों ने जिला उपायुक्त के कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा