जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : गोविंदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रकाशनगर आइसक्रीम फैक्ट्री के मालिक नवीन कुमार सिंह के घर 18 नवंबर को हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने तीन हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधियों में रोहित लोहार उर्फ भगवान बाबा, गौरव गोस्वामी और अमन कुमार शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्तौल और एक यामाहा मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि मामले की जांच के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी की टीम ने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार और मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है. तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पूछताछ के बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि तीनों हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं और कई मामलों में जेल जा चुके हैं. साथ ही कई थानों में इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं, फिलहाल पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत
Recent Comments