रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज (सोमवार) दसवां दिन है. सदन में आज सामान्य प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण काल होगा. कई मुद्दों पर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस के आसार हैं. आज स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा के बजट पर चर्चा होगी. माननीय अपने सवाल उठाएंगे. विभागीय मंत्री रामदास सोरेन सवालों का जवाब देंगे.
राज्य सरकार ने 2025-2026 के लिए प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग को 15,198 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जबकि उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए 2,409 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं. राज्य में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो नए विश्वविद्यालय कौशल विश्वविद्यालय और फिन-टेक विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव है.
Recent Comments