रांची (RANCHI): भरी बरसात में सियासत ने झारखंड की तपिश बढ़ा दी है. जमीन लीज मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके विधायक भाई बसंत सोरेन के खिलाफ भाजपा ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी. सारी सुनवाई पूरी हो चुकी है. अब फैसला आना है, जिसके आधार पर राज्यपाल को निर्णय लेना होगा कि इन दोनों की विधायकी रहती है कि जाती है. आज महागठबंधन के दलों की सीएम आवास में बैठक चल रही है, बताया जा रहा है कि इसमें इसी को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
इधर, राजनीतिक गहमागहमी के बीच 22 अगस्त को होने वाली कैबिनेट बैठक स्थगित कर दी गई है. खबर है कि अब यह बैठक 24 अगस्त को होगी.
जानिये राजनीतिक कारण
दरअसल इस बीच सूबे में कई राजनीतिक घटनाक्रम बदले की संभावना बताई जा रही है. कांग्रेस ने भी इस सप्ताह अपने सभी विधायकों को रांची में ही रहने को कहा है. दरअसल अगर हेमंत की विधायकी गई तो फिर नए नेता का चुनाव करना लाजमी होगा. खबर यहां तक है कि बैठक में किसी पेपर पर सभी विधायकों के हस्ताक्षर करवाए जाने हैं, ताकि नेता बदलने पर वो पत्र राज्यपाल को सौंपा जा सके. नए नेता के लिए कई नाम चल रहे हैं. किसर नाम पर अंतिम सहमति नहीं बन सकी है. हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन, उनकी भाभी सीता सोरेन के अलावा मंत्री चंपई सोरेन और जोबा मांझी के नाम की फिलहाल चर्चा है.
कैबिनेट में इन प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को होने वाले कैबिनेट बैठक अब बुधवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में अपराह्न 4:00 बजे होगी. जिसमें सड़क, भवन , मनरेगा कर्मियों को इपीएफ, स्वास्थ्य बीमा देने संबंधित प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग में आदेश जारी कर दिया है. सभी विभागों से प्रस्ताव की जानकारी मांगी है.

Recent Comments