कोडरमा(KODERMA):  जब एक लड़की की शादी किसी लड़के से होती है तो उसके लिए उसका पति ही सब कुछ होता है. शादी के बंधन में बंधने के साथ सात जन्मो का वादा दोनों करते है.लेकिन शादी के कुछ दिन बाद जब लड़की को यह पता चलता है कि उसका पति परमेश्वर नहीं बल्कि राक्षस से कम नहीं है तो  दुनिया ही उजड़ जाती है.जो सपने लेकर अपने माँ बाप छोड़ कर ससुराल आई वह सब चूर हो जाते है.आखिर में इंसाफ  कोर्ट  मामला पहुँचता है.कुछ ऐसा ही मामला मरकच्चो से सामने आया.यहाँ एक पति ने हैवानियत की सारी हद पार कर दी.और पत्नी को प्रताड़ित करते हुए उसे पेशाब तक पीला दिया.इस मामले में थाना में शिकायत दर्ज की गयी है.          

बता दें मरकच्चो थाना क्षेत्र  की  एक  27 वर्षीय महिला के साथ मारपीट कर व पेशाब पिलाने का मामला प्रकाश में आया है. महिला ने यह आरोप अपने पति पर लगाते हुए शुक्रवार को मरकच्चो थाना में आवेदन दिया है.  दिए गए आवेदन में महिला ने बताया है कि  उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ 2022 में मरकच्चो प्रखण्ड के उत्तरी पंचायत स्थित ब्लॉक पर सोनु साव पिता स्व बासुदेव साव के साथ हुई थी.  

पीड़ित महिला ने दिए गए आवेदन में बताया है कि शादी होने के बाद 10 माह तक सब ठीक-ठाक रहा.उसके बाद  पति सोनु साव के द्वारा पांच लाख नगद  रुपया अपने मां-बाप से मांग कर लाने को कहने लगा. जब उसने बोला  कि मेरे पिताजी गरीब हैं. वह नहीं दे पाएंगे. इसपर पति के द्वारा  मारपीट किया जाने लगा. 

वहीं 27 जुलाई को शाम 4:00 बजे पति ने दोबारा से पैसे की डिमांड की. उसने कहा कि रक्षाबंधन में ने मायके जा रही हो तो अपने मां-बाप से ₹500000 लाख मांग कर लेते आना.जब पैसे की डिमांड पर पत्नी ने साफ़ बोल दिया की उनका परिवार इतना मज़बूत नहीं है.पैसा नहीं दे पायेगा.इतने में पति ने  कमरे में बंद कर   मारपीट किया और जब पानी की मांग की तो उसने पेशाब पीला दिया.