रांची (RANCHI) : झारखंड सरकार राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एक बड़ा सामाजिक अभियान शुरू करने जा रही है. 12 नवंबर से 28 नवंबर तक पूरे राज्य में स्वैच्छिक रक्तदान अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान का मकसद जरूरतमंद मरीजों को समय पर सुरक्षित खून उपलब्ध कराना और लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.

सोमवार को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल (SBTC) की बैठक में इस अभियान की घोषणा की. उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है और इसे सिर्फ जिम्मेदारी नहीं बल्कि जनआंदोलन बनाना होगा. उन्होंने सभी जिलों को इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं.

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि खून की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकारी और निजी संस्थानों, कॉलेजों, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी समूहों की भागीदारी जरूरी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगे आकर स्वेच्छा से रक्तदान करें ताकि किसी मरीज की जान खून की कमी से न जाए.

बैठक में डॉ. नेहा अरोड़ा (कार्यकारी निदेशक, झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी), शशि प्रकाश झा (निदेशक, एनएचएम), सिद्धार्थ सान्याल (DIC) और उपसचिव ध्रुव प्रसाद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.