TNP DESK- आज पूरा झारखंड रो रहा है. हर किसी की आंखे नम है. दिल में एक पीड़ा और सिसक के साथ हर कोई गुरुजी को अंतिम विदाई दे रहा है. इसी बीच झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज एक महत्वपूर्ण बयान जारी करते हुए भारत सरकार से आग्रह किया है कि झारखंड आंदोलन के महानायक, दिशुम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन जी को "भारत रत्न" से सम्मानित किया जाए.
गुरुजी को मिले भारत रत्न — डॉ. इरफान अंसारी की केंद्र सरकार से भावुक अपील"*
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) August 5, 2025
"झारखंड की आत्मा को मिले सम्मान, गुरुजी को मिले भारत रत्न: मंत्री इरफान अंसारी"*
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज एक महत्वपूर्ण बयान जारी करते हुए… pic.twitter.com/VLq8yU1PIN
डॉ. अंसारी ने कहा कि शिबू सोरेन जी सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि एक आंदोलनकारी, एक जननायक और करोड़ों आदिवासियों के अधिकारों की आवाज रहे हैं. उनका जीवन जल, जंगल और जमीन की लड़ाई को समर्पित रहा है. उन्होंने आदिवासी समाज को संगठित कर उनके हक और हुकूक की रक्षा की, और झारखंड राज्य के गठन में निर्णायक भूमिका निभाई.
शिबू सोरेन जी के ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए डॉ. अंसारी ने कहा की झारखंड आंदोलन के स्तंभ गुरुजी ने वर्षों तक संघर्ष कर झारखंड राज्य की मांग को देशव्यापी मुद्दा बनाया और अलग राज्य की नींव रखी. उन्होंने संसाधनों पर आदिवासियों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और जल-जंगल-जमीन की रक्षा को अपना जीवन मिशन बनाया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक के रूप में उन्होंने सामाजिक न्याय, समता और स्वाभिमान की राजनीति को दिशा दी.
डॉ. अंसारी ने कहा कि भारत रत्न सिर्फ एक सम्मान नहीं, बल्कि यह उस विरासत का मूल्यांकन है जिसने देश के एक बड़े हिस्से को उसकी पहचान और अधिकार दिलाया. दिशुम गुरु का जीवन और संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है, और उनका सम्मान पूरे झारखंड के सम्मान से जुड़ा है.
"गुरुजी को भारत रत्न देना न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश के आदिवासी समाज को सच्ची श्रद्धांजलि होगी"
Recent Comments