टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से शुरू हो रहा है. सत्र के शेड्यूल जारी किए गए हैं. सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए हैं. सदन के अंदर की रणनीति पर विचार किया गया है. इस सत्र में विधायक विधेयक भी जाएंगे यह सत्र 7 अगस्त तक चलेगा.

सत्र के दौरान क्या कुछ होगा खास जानिए

झारखंड विधानसभा का यह मानसून सत्र खास होने वाला है. बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू यानी SIR को लेकर एक प्रस्ताव लाया जाएगा. सत्ता पक्ष के द्वारा यह प्रस्ताव लाया जाएगा क्योंकि सत्ता पक्ष के लोगों का कहना है कि बिहार के बाद झारखंड समेत पूरे देश में चुनाव आयोग यह गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य करेगा जिसमें बहुत सारे लोगों को मताधिकार से वंचित कर दिया जाएगा.

सत्ता पक्ष के लोगों का स्पष्ट मानना है कि मतदाता सूची में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है और अगर चुनाव आयोग को पुनरीक्षण करना है तो आधार कार्ड को मान्यता प्रदान करे. इस संबंध में 4 अगस्त को सदन में प्रस्ताव सत्ता पक्ष की ओर से आएगा और इसे पारित कर केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा. मकसद यह है कि एसआईआर को झारखंड में करने से रोका जाए. उधर भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि एसआईआर से लोग खुश है जो लोग भारत के हैं उन्हें ही वोट देने का अधिकार है. बहुत सारे लोग ऐसे घुसपैठिए हैं जो मतदान को प्रभावित करते हैं. इसलिए उनका नाम सूची से हटना ही चाहिए. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि प्रस्ताव लाकर इसे भारत सरकार के पास भेजा जाएगा.

वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि वे चाहते हैं कि मानसून सत्र का समय अच्छी तरह से उपयोगी साबित हो. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रति प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विपक्ष सहयोग करने के लिए तैयार है लेकिन सरकार को सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब देना होगा. इस सत्र के दौरान 4 अगस्त को वर्तमान वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा.एक अनुमान के अनुसार लगभग 3500 हजार करोड रुपए का यह अनुपूरक बजट हो सकता है. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर इसे सदन में पेश करेंगे.