रांची(RANCHI): 60:40 के विरोध में आन्दोनरत छात्रों को झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम का समर्थन मिला है, हेमंत सरकार पर आदिवासियों की जमीन की लूट करवाने का आरोप लगाते हुए लोबिन हेम्ब्रम ने कहा है कि जब राज्य में अभी स्थानीय नीति का निर्माण ही नहीं हुआ तब नौकरियां किनको दी जायेगी. लोबिन ने कहा जिस 60:40 की बात की जा रही है, उसमें भी 60 किसको दी जायेगी, इसका पैमाना क्या होगा, हम कैसे निर्धारित करेंगे कि कौन झारखंडी है और कौन विदेशी.
मैं कुछ नया नहीं, सिर्फ झामुमो का चुनावी वादा दोहराता हूं
लोबिन ने कहा कि हम सदा सच बोलते हैं, यही मेरी गलती है, हमारा एक एक शब्द झामुमो के घोषणा पत्र में शामिल है, मैं तो सिर्फ उन्ही बातों को अब दुहरा रहा हूं, चुनाव के पहले भी मैं यही बात कर रहा था, आज कुछ भी नया नहीं बोल रहा हूं, हमारी तो बस एक ही मांग है कि झामुमो अपने चुनावी वादा को पूरा करें.
हमारे बयान से सरकार को परेशानी होती है
लेकिन हमारे बयानों से सरकार को परेशानी होती है, उन्हे हमारी बात सुनना पसंद नहीं है, यही कारण है कि जब मैं सदन में बोलता हूं तो सदन की टीबी बन्द कर दी जाती है, मेरा माइक बंद कर दिया जाता है, हमें बोलने का मौका भी नहीं दिया जाता है, पूरा सत्र गुजर गया, लेकिन मुझे बोलने का मौका नहीं दिया गया.
हेमंत सरकार ने अपना एक वादा भी पूरा नहीं किया
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अपना एक भी वादा पूरा नहीं करक पा रही है, उसके सभी वादे आज असफल हो चुके हैं, चारों तरफ जल जंगल और जमीन की लूट मची है. आज छात्र सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार छात्रों की समस्याओं को सुनने के बजाय उन पर लाठियां बरसा रही है.
Recent Comments