धनबाद (DHANBAD) : मंईयां सम्मान योजना को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार राज्य में इस योजना के लिए 2,97,301 लाभुकों का डाटा जांच में सही नहीं पाया गया है. मतलब जनवरी से मार्च तक 2,9 7,301 लाभुकों की राशि फिलहाल होल्ड पर है. सत्यापन के लिए लाभुकों को जरूरी पेपर जमा करने को कहा गया है. यह भी जानकारी मिली है कि जनवरी से मार्च तक पूरे राज्य में 53, 64,490 लाभुकों को राशि उपलब्ध करा दी गई है. इस योजना के लाभुकों के सत्यापन का काम अंतिम चरण में है. बैंक खाता से आधार को जोड़ने को लेकर कैंप भी लगाए जा रहे हैं और जो आधार सेंटर चल रहे हैं, वहां भी लोगों की भीड़ लग रही है. 

अप्रैल-मई की राशि एकसाथ मिल सकती है 

बताया जाता है कि लाभुक  को अप्रैल की राशि में अगले महीने में मिलेगी. विभाग सभी जिलों को अगले महीने के प्रथम सप्ताह तक राशि भेज देगा. योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों का बैंक खाता आधार से लिंक जरूरी कर दिया गया है. जिन लाभुकों का बैंक खाता आधार नंबर से लिंक नहीं है, उन्हें पैसा नहीं मिल सकता है. झारखंड में अभी बड़ी संख्या में लाभुकों के बैंक खाता आधार से लिंक नहीं हुए है. आज राज्य सरकार द्वारा दिए गए वक्त की समय सीमा भी खत्म हो जाएगी. सूत्रों के अनुसार अप्रैल और मई की राशि एक साथ मिल सकती है. अगले महीने के दूसरे सप्ताह तक दोनों महीने की राशि एक साथ लाभुकों को मिल सकती है. 

लाभुक तो परेशान है ही, अधिकारी भी कम चिंतित नहीं है 
 
बता दें कि यह योजना झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और इसके लिए जितने लाभुक परेशान हैं, उससे  कम जांच-पड़ताल में लगे अधिकारी परेशान नहीं है. अधिकारी भी चाहते हैं कि सभी का सत्यापन जल्द से जल्द हो जाए और राशि लाभुकों के खाते में पहुंच जाए. लेकिन तकनीकी वजह से कहीं ना कहीं गड़बड़ी पैदा हो जाती है. बैंक खातों की आधार सीडिंग नहीं होने की वजह से सरकार ने निर्णय लिया था कि मार्च तक की राशि उन्हें भेज दी जाए.  साथ में यह भी कहा था कि अप्रैल से उनकी राशि सिर्फ उन्ही  खातों में जाएगी, जिनका बैंक खाता आधार से लिंक होगा यानी अप्रैल महीने से जो राशि मिलनी है, उसके लिए आधार सीडिंग जरूरी है. इस योजना के तहत हर एक महीना लाभुकों को ₹2500 मिलता है. सूत्रों के अनुसार अभी कई प्रखंड ऐसे हैं, जहां आधार सीडिंग  नहीं करने वाली लाभुकों  की सख्या अधिक है.  यहां यह बताना जरूरी है कि अगर आधार सीडिंग नहीं होने से लाभुकों  के खाते में राशि नहीं जाती है, तो उन्हें आगे प्रखंड या अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ सकता है. 
 
बैंक खातों की आधार सीडिंग के बिना नहीं मिलेगा पैसा 
 
सरकार ने पहले निर्णय लिया था कि मार्च तक लाभुकों  के खाते में पैसा बिना आधार सीडिंग के ही भेज दिया जाएगा. लेकिन उसके बाद की राशि बिना आधार सीडिंग वाले  बैंक खातों में नहीं जाएगी. अभी भी बहुत लाभुकों के खातों का आधार सीडिंग नहीं हुआ है. इस वजह से सरकार ने तीन दिनों का वक्त दिया था. यह योजना झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार योजना लेकर आई है. यह अलग बात है कि इस योजना को तकनीकी रूप से कई दौर से गुजरना पड़ा. चुनाव के पहले सरकार ने लाभुकों को₹1000 की सहायता दे रही थी लेकिन घोषणा की थी कि सरकार दुबारा बनने के बाद इस राशि को बढ़ाकर ₹2500 कर दिया जाएगा. राशि ₹2500 कर दी गई है. लेकिन जो लोग इस योजना के नियम और शर्तों के दायरे में नहीं आ रहे हैं, उनकी राशि रोकी जा रही है. उन्हें सलाह दिया जा रहा है कि समय रहते सारी प्रक्रियाओं को पूरा कर ले.

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो