रांची (RANCHI): राज्य में कई आईएएस का तबादला हुआ है. आईएएस राहुल कुमार पुरवार पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत थे, उनको उच्च एवं तकनीकि शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है. अबु बकर सिद्दीकी को झारखंड राज्य खनिज निगम लिमिटेड (जेएसएमडीसी) का अतिरिक्त प्रभार दिया है. अबु बकर अभी कृषि, पशुपालन एंव सहकारिता के सचिव होने के साथ खान विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में हैं. झारखंड के राज्यपाल के आदेश के बाद कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की है.
मुकेश कुमार को मिला RRDA का अतिरिक्त प्रभार
आदिवासी कल्याण आयुक्त का प्रभार देख रहे मुकेश कुमार को अपने कार्यों के साथ रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) के अतिरिक्त प्रभार मिला है.
कृपानंद झा बने महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव
प्रतीक्षारत चंद्रशेखर को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. कृपानंद झा को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.
ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव बनाए गए अविनाश कुमार
अविनाश कुमार को ऊर्जा विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. अविनाश कुमार झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक और झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

Recent Comments