रांची(RANCHI): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय झारखण्ड दौरे पर है.इस दौरान महामहिम जब रांची पहुंची और एयरपोर्ट पर CM हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति का स्वागत अलग अंदाज में किया है.CM हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति को बुके और पेंटिंग दिया.इसके बाद हाथ जोड़ कर सीएम हेमंत ने झुक कर महामहिम का झारखण्ड की धरती पर इस्तकबाल किया है.अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

देखिये कैसे CM हेमंत और महामहिम के बीच बाते हुई 

अब हेमंत ने फिर से सर झुका कर राष्ट्रपति का स्वागत किया 

सभी तस्वीर में सीएम हेमंत की सादगी दिख रही है 

बता दे कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  गुरुवार की सुबह देवघर पहुंची. यहाँ AIMS के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लिया.इसके बाद सेना के विमान से वह रांची पहुंची.रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगी.इसके बाद शुक्रवार को धनबाद में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.फिर वापस दिल्ली लौट जाएँगी।