रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा की कार्यवाही पिछले चार सालों से बिना नेता प्रतिपक्ष के चल रही है.लेकिन अब सदन को नेता प्रतिपक्ष मिल गया.भाजपा विधायकदल के नेता के रूप में अमर बाउरी को चुना गया.अमर बाउरी पर भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.साथ ही जेपी पटेल को सचेतक बनाया गया है.प्रदेश पर्यवेक्षक अश्विनी चौबे के रिपोर्ट के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने दोनों को नियुक्त करने का निदेश जारी किया है.
बता दे कि इससे पहले भाजपा ने बाबूलाल मरांडी को विधायकदल का नेता चुना था.इसकी जानकारी विधानसभा को भी दी थी.लेकिन बाबूलाल मरांडी पर चल रहे दल बदल के मामले को लेकर उन्हें विधानसभा की ओर से नेता प्रतिपक्ष नहीं माना गया था.नेता प्रतिपक्ष को लेकर कई बार सदन के अंदर और भाजपा विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जुबानी जंग चलती थी.लेकिन अब तमाम बातों पर विराम लग गया.
Recent Comments