पलामू(PALAMU): राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी, सदस्य शबनम परवीन और आयोग की टीम ने 19 जुलाई को हुसैनाबाद में मुखिया के साथ संवाद किया. आयोग की टीम एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12 बजे तक हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय के सभागार में खाद्य सुरक्षा अधिनियम से अच्छादित योजना, जनवितरण, मध्यान्ह्न भोजन, आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि से संबंधित जानकारी दी गयी.

हैदरनगर मुखिया संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि कई ऐसे डीलर हैं जो कार्डधारकों से दो महीने के लिए अंगूठा लगवाकर एक माह का ही राशन देते हैं. आयोग ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सख्त निदेश दिया कि भविष्य में ऐसी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए कि अंगूठा लगवाकर डीलर यह कहकर राशन नहीं देते हैं कि अभी राशन उपलब्ध नहीं है. चौधरी ने कहा कि राशन उपलब्ध रहने पर ही उपभोक्ता से पॉश मशीन में अंगूठा लगवाएं. जिस पंचायत में ऐसी समस्या है उसे एक माह के अंदर दूर करने की हिदायत दी.

शिकायतों की लगी क़तार

एक माह के उपरांत यथासंभव आयोग की टीम वैसी पंचायत में औचक निरीक्षण कर आमजनों से समस्या दूर होने की जानकारी लेगी और समस्याओं को दूर नहीं किए जाने की स्थिति में संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने को बाध्य होगी. आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि शिकायतकर्ता जन वितरण प्रणाली दुकानदार के पास से राशन लेने संबंधित रसीद अवश्य प्राप्त करें और रसीद के अनुरूप अनाज का उठाव करें. निर्धारित यूनिट और रसीद के अनुरूप अनाज नहीं मिलने पर आयोग के समक्ष शिकायत करें. लोटनिया पंचायत के मुखिया विनोद सिंह उर्फ लाल बाबू ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि कई विद्यालयों में कोरोनाकाल की एमडीएम की राशि वितरण में अनियमितता बरती जा रही है. विद्यार्थियों को निर्धारित राशि से कम राशि का भुगतान किया जा रहा है. इसकी जांच दूसरे विभाग के पदाधिकारियों से करायी जानी चाहिए. इस पर आयोग के अध्यक्ष ने शिक्षा पदाधिकारियों को जांच कर उचित कार्रवाई करने का निदेश दिया. साथ ही कहा कि आयोग के सदस्य भी भविष्य में इस मामले की जांच करेंगे.

ये भी देखें:

गुमला में कांग्रेस नेताओं की बैठक, 21 जुलाई को रांची स्थित ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन

आयोग की टीम ने  'वन नेशन वन राशन कार्ड' के संबंध में आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से सभी पंचायतों में जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को विशेष अभियान चलाकर लोगों को इस संबंध में जागरूक करें. पलामू के सिविल सर्जन अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी एवं क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी मुखिया से साझा किया. अधिकारियों ने कहा कि नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का यह दायित्व बनता है कि वह अपने क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलवाएं.

मुखिया ने क्या बोला, जानिये

मुखिया से संवाद के दौरान राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी, सदस्य शबनम परवीन एवं आयोग की टीम में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी विनोद कुमार वर्मा, संदीप कुमार और जियाउल रहमान के अलावा अपर समाहर्ता-सह-जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, सिविल सर्जन अनिल कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, प्रखंड क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र प्रजापति, महिला पर्यवेक्षिका सीमा झा व किरण कुमारी, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

रिपोर्ट: जफर हुसैन, पलामू