टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानि की जैक ने मैट्रिक (1Oवीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 का विस्तृत शिड्यूल घोषित कर दिया है. इस परीक्षा से हजारों छात्रों को राहत मिली है जो मुख्य परीक्षा में सफल नहीं हो पाए थे. ऐसे में अब उन्हें व्यवस्थित रूप से दूसरी बार परीक्षा देने का मौका मिलेगा.
मैट्रिक की परीक्षा 23 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक चलेगी, जिसमें दो शिफ्ट होंगे. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजकर 45 मिनट से दोपहर 1 बजे तक चलेगी, वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 15 मिनट तक चलेगी.
इंटरमीडिएट की परीक्षा 23 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक चलेगी, जिसमें 3 स्ट्रीम कला, विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षाएँ होंगी.
ऐसे मिलेगा एडमिट कार्ड :
छात्र 18 अगस्त 2025 से JAC की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को इन्हें प्रिंट कर छात्रों को वितरित करना होगा. परीक्षा सामग्री 20 अगस्त से DEO कार्यालयों के माध्यम से स्कूलों को उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 से 8 सितंबर 2025 तक संबंधित स्कूल परिसरों में होंगी.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सभी परीक्षार्थियों को समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने, परीक्षा नियमों का पालन करने और नकल न ना करने की सख्त हिदायत दी है. इसके अलावा अनुचित साधनों के उपयोग पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही प्रशासन भी परीक्षा में पारदर्शिता और सख्ती सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Recent Comments