रांची(RANCHI): कांटा टोली फ्लाइओवर का इंतज़ार लोग बीते 8 सालों से कर रहे पर अब जब इस फ्लाइओवर पर गाड़ियां दौड़ने लगी हैं तो हाल शायद ही किसी ने पूछा हो. ऐसे में उद्घाटन के एक साल से भी कम समय में दरार नजर आ रहीं हैं. जब आप कांटा टोली फ्लाईओवर पर चलेंगे और कोकर की तरफ रैम्प से उतरने लगेंगे, तो रैम्प से उतरने के कुछ ही मीटर पहले फ्लाईओवर कि जो दीवार है उसमें न सिर्फ दरार आई है, बल्कि वह फट भी चुका है. ऐसे में अब सोचने वाली बात यह है कि अभी उद्घाटन के एक साल भी नहीं हुए हैं और फ्लाइओवर की दीवार दरकनी शुरू हो चुकी है.

दरअसल राजधानी रांची में फ्लाइओवर को लेकर लोगों का इंतज़ार और विवाद दोनों ही देखने को मिल है पर वर्षों लंबा यह इंतज़ार अब खत्म हो चुका है क्योंकि रांची के लोगों को तीन बहुचर्चित फ्लाइओवर में से दो की सौगात मिल चुकी है और एक फ्लाइओवर का भी उद्घाटन जल्द ही होने वाला है. पहले कांटा टोली फ्लाइओवर और उसके बाद कार्तिक उरांव फ्लाइओवर का उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों हुआ है. बताते चले कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांटा टोली फ्लाइओवर का उद्घाट 4 अक्टूबर 2024 को किया था. 

ऐसे में कांटाटोली फ्लाईओवर की परिकल्पना तो पिछली भाजपा सरकार ने की थी साथ ही इसका शिलान्यास नवंबर 2017 में किया गया था. वहीं इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमत सोरेन के हाथों हुआ है. 905 मीटर लंबी और 192 करोड़ रुपये के बजट वाली इस परियोजना को बाद में 257 करोड़ रुपये के बजट के साथ 1,250 मीटर तक संशोधित किया गया था. 2018 के मध्य में काम शुरू हुआ, लेकिन भूमि अधिग्रहण के मुद्दों और कथित डिज़ाइन दोषों सहित विभिन्न चुनौतियों ने मूल 2019 की समय सीमा से परे इसके पूरा होने में देरी की थी.