पाकुड़ (PAKUR): पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी का कारोबार बेखौफ जारी है. क्षेत्र के आजाद चौक, फुटानी मोड़, रानीपुर, डगंपाड़ा और मोहनपुर जैसे इलाके इस धंधे के प्रमुख अड्डे बन चुके हैं, जहां खुलेआम प्रतिबंधित लॉटरी टिकटों की बिक्री हो रही है.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह कारोबार अब एक संगठित लॉटरी माफिया सिंडिकेट के रूप में चल रहा है. टिकट सप्लाई और वसूली के लिए एजेंटों का नेटवर्क तैयार किया गया है, जिसका तार झारखंड-बंगाल सीमा तक जुड़ा बताया जाता है.
गरीब और मजदूर वर्ग के लोग जल्दी अमीर बनने के लालच में इस जाल में फंस रहे हैं. कई बार छापेमारी और गिरफ्तारियों के बावजूद कुछ ही दिनों में यह धंधा फिर शुरू हो जाता है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि छापेमारी सिर्फ दिखावे की होती है, असली लॉटरी माफिया अब भी खुले घूम रहे हैं.
अवैध लॉटरी से न सिर्फ गरीबों की जेब खाली हो रही है, बल्कि यह समाज की आर्थिक और सामाजिक व्यवस्था को भी कमजोर कर रही है. लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि इस पूरे नेटवर्क के मुख्य संचालकों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि यह गोरखधंधा हमेशा के लिए बंद हो सके.
रिपोर्ट: विकास कुमार साहा

Recent Comments