रांची(RANCHI): ईडी कार्यालय में मंगलवार की सुबह से पंकज मिश्रा से पूछताछ चल रही थी. पूछताछ के बाद शाम ईडी ने पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. पंकज मिश्रा को गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया है. जिसके बाद उसे जज के पास पेश किया जाएगा.

ईडी की कार्रवाई लगातार झारखंड में जारी है. ईडी की रडार पर पंकज मिश्रा के अलावा अभी और भी कई लोग है. झारखंड में अवैध खनन मामले में ईडी ने साहेबगंज बरहेट में 18 जगहों पर एक साथ आठ जुलाई को छापेमारी हुई थी. जिसमें ईडी को पंकज मिश्रा के करीबी के घर से ३ कारोध से अधिक कैश बरामद हुआ था. इसके अलावा अवैध खनन मामले में हुई १०० करोड़ से अधिक के लेनदेन की जानकारी भी ईडी को मिली थी. जिसके आधार पर ईडी पंकज मिश्रा, डाहू यादव और कई लोगों को सम्मन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था. अब उसे गिरफ्तार के जेल भेज दिया है.पंकज मिश्रा के गिरफ़्तारी के बाद सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलए भी बढ़ सकती है