साहिबगंज (SAHIBGANJ) : जिले के राधानगर पुलिस ने शुक्रवार को डायन बिसाही के आरोप में महिला की गला रेत कर हत्या मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों के घर पर पोस्टर चिपकाया. पुलिस के अनुसार थाना कांड संख्या 165/20 आईपीसी की धारा 302/34 एवं 3/4 डायन बिसाही प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी में आरोपी मेहंदीपुर गांव के संझली बास्की, सामू टुडू एवं रामपुर गांव के संझला मुर्मू के घर पर सिविल कोर्ट राजमहल के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मानसी के न्यायालय के आदेश के आलोक में राधानगर पुलिस ने शुक्रवार को राधानगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार एवं हसनैन अंसारी के माध्यम से ढोल-नगाड़े एवं डुगडुगी बजाकर ग्रामीणों के समक्ष आरोपियों के घर पर पोस्टर चिपकाया.
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे हैं. उन्हें जल्द से जल्द कोर्ट और थाने में सरेंडर करने को कहा गया, नहीं तो कोर्ट के निर्देश पर तीनों के घर की कुर्की जब्ती की जाएगी. मामला वर्ष 2020 का है. मेहंदीपुर गांव में डायन-बिसाही के नाम पर देर रात एक वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. साथ ही उसका कटा हुआ सिर हाथ में लेकर राधानगर थाना पहुंची थी. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि एक आरोपी की मौत हो चुकी है, बाकी तीन आरोपी पुलिस हिरासत से फरार थे. कोर्ट के मद्देनजर उनके घर पर नोटिस चिपकाकर उन्हें सरेंडर करने को कहा गया है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments