रांची(RANCHI)- सारे मोदी चोर हैं मामले में राहुल गांधी की सदस्यता को खत्म होने के बाद पूरे देश की तरह झारखंड कांग्रेस में भी बवाल की स्थिति हैं, इस मामले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि अडाणी प्रकरण में राहुल गांधी ने जिस प्रकार से मोर्चा खोला था, जिस प्रकार वह हिडेंनवर्ग की रिपोर्ट के बाद उससे जुड़ी सच्चाई को सामने ला रहे थें, उसके चलते भाजपा के अन्दर एक बेचैनी थी, भाजपा किसी भी कीमत पर यह नहीं चाहती थी कि अडाणी के साथ मिलकर जिस प्रकार से देश में लूट  मची थी, उसकी सच्चाई सामने आये.

सड़क पर किया जायेगा इस फैसले का प्रतिकार

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता को खत्म किया जाना भारतीय लोकतंत्र का  गला घोटने के समान है, यह लोकतंत्र की हत्या है, कांग्रेस इस फैसले के बाद चुप नहीं बैठने वाली है, हम अब इस फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे, राज्य की जनता को इस सच्चाई से अवगत करवायें कि किस प्रकार देश की लूट को सामने लाने की सजा राहुल गांधी को मिली है.

वर्ष 2019 में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने दिया था बयान

हम यहां बता दें कि वर्ष 2019 में एक चुनावी रैली के दौरान तात्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि नीरज  मोदी, ललित  मोदी  से लेकर नरेन्द्र मोदी तक सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों है.

सूरत की एक अदालत में दाखिल की गयी थी याचिका

राहुल गांधी के इस बयान को मोदी सरनेम वालों के लिए अपमानजनक बताते हुए सूरत की निचली अदालत में याचिका दाखिल की गयी थी, मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राहुल गांधी को दो वर्ष की सजा सुना दी, हालांकि अपने फैसले में  कोर्ट ने राहुल गांधी को इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 30 दिनों का समय भी दिया था, लेकिन महज 24 घंटे के अन्दर ही लोकसभा सचिवालय ने जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 8(3) के तहत उनकी सदस्यता को खत्म करने की अधिसूचना जारी कर दिया.