रांची(RANCHI): राजधानी रांची के धुर्वा में जगन्नाथ मंदिर परिसर में रथ यात्रा और मेले की तैयारियां ज़ोरों शोरों पर है. परिसर में लगने वाले ऐतिहासिक मेले को लेकर भी चीजें दुरुस्त की जा रहीं हैं. वहीं बताते चले की मेला आठ से दस दिनों के लिए हर साल रथ यात्रा के दौरान लगाया जाता है, जिस दौरान राज्य और आस पास के इलाकों से करीबन 10 लाख लोग मेला घूमने आते हैं.

लगभग 42 एकड़ के क्षेत्र में मेल लग रहा है और इस मेले का कान्ट्रैक्ट 51.51 लाख रुपये में दिया गया है. साथ ही इस दौरान मेले में दुकानदारों का किराया भी हमेशा की दर के हिसाब से ही रखा गया है. दुकानों का रेट मेले में उपयोग हो रही जगह के हिसाब से रहेगा जिसमें मेले के बीचों-बीच लगने वाले झूलों के मलिकों से ज्यादा किराया लिया जाएगा. वहीं ठेले खोमचे से 100 रुपये हर दिन का किराया लिया जाएगा और जगह के हिसाब से दुकानों से 100 से लेकर 500 रुपये प्रति फीट किराया लिया जाएगा.

इन सबके आलवा झारखंड के लोकल दिकनों के किराये में भी रियायत दी जाएगी. मेले में तरह-तरह के झूले, खाने पीने की चीजें, रंग बिरंगी मिठाईयां, साज सज्जा के सामान, लोहे के औज़ार और बर्तनों का खास बाजार लगने की तैयारियां की जा रही है. साथ ही 27 जून को रथ यात्रा मनाई जाएगी और उसी दिन से मेले का भी आरंभ होगा.