टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कहे जाने वाले रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म रामायण काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है. कभी किरदारों को लेकर बॉलीवुड में चर्चा होती है, तो कभी रणवीर कपूर के लुक को लेकर लेकिन इस बार फिल्म का बजट सुर्खियां बटोर रहा है.ये भारत की सबसे महंगी फिल्म साबित होने वाली है. यू कहें तो भारत की सबसे महंगी फिल्म बनने वाली है.जिसमें 100 200 करोड़ नहीं बल्कि इतने पैसे लगाये गए है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.
नितेश तिवारी पहली बार धार्मिक मुद्दे पर बना रहे हैं फिल्म
छिछोरे और दंगल जैसी फिल्म बनानेवाले नितेश तिवारी हमेशा से अपनी फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं जो सामाजिक मुद्दे को लेकर लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के लिए फिल्म बनाते हैं लेकिन पहली बार कोई पौराणिक धर्म ग्रंथ रामायण पर फिल्म बना रहे है जिसको लेकर चर्चाएं काफी तेज है.वहीं फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म में रामायण के हर दृश्य को जीवंत रूप से दिखाने को लेकर कोई कंजूसी नहीं किया है. मेकर्स ने भर-भर कर पैसे खर्च किए है.
फिल्म को लेकर दर्शकों में है उत्साह
वैसे तो रामायण जैसे ग्रंथ पर पहले भी बॉलीवुड में फिल्म बन चुकी है जिस पर काफी ज्यादा विवाद भी हुआ है लेकिन नितेश तिवारी ने इस फिल्म को बनाने के लिए हर वह कोशिश की है ताकी कोई विवाद ना हो. लेकिन जब यह फिल्म रिलीज होगी तभी पता चल पाएगा कि फिल्म में सभी किरदारों को कैसे दिखाया जाएगा.आपको बताये कि रामायण फिल्म में प्रभु श्री राम के किरदार में रणवीर कपूर भूमिका अदा कर रहे है, इस बात की भी काफी ज्यादा एक्साइटमेंट दर्शकों में देखी जा रही है.
दो पार्ट में रिलीज होगी फिल्म
बताया जा रहा है कि इस फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा. पहला भाग 2026, दूसरा भाग 2027 में रिलीज होगी.फिल्म की कास्ट काफी ज्यादा शानदार है, वहीं फिल्म में वीएफएक्स का पूरा इस्तेमाल किया गया है. नीतेश तिवारी ने रामायण को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए एक-एक बारिकियो पर काम किया है.मेकर्स ने रामायण को बड़े स्क्रीन पर दिखाने के लिए पैसे में कोई भी कंजूसी नहीं किया है और भर-भर कर पैसे लगाये है.
बजट सुनकर हिल जाएगा आपका दिमाग
रिपोर्ट्स की माने तो रामायण फिल्म के मेकर्स ने इसकी फ्रेंचाइजी के लिए 1600 करोड़ खर्च किए है, पहले भाग में 900 करोड़ तो दूसरे भाग में 700 करोड़ लगाए गए है. जो भारत की सबसे महंगी फिल्म बनने वाली है.अब फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह फिल्म कितनी कमाल कर पाती है लोगों के दिल में जगह बना पाती है.
Recent Comments