टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो आज यह आपका आखरी मौका हो सकता है. दरअसल IBPS यानि की इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन ने क्लर्क के कुल 10,277 पदों पर भर्ती निकली थी, जहां आवेदन करने के लिए आज आखरी तारीख है. बताते चले कि इससे पहले इस भर्ती के लिए 21 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए गए थे, पर बाद में इसे बढ़ाकर 28 अगस्त कर दिया गया था. ऐसे में इक्छुक उमीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदक को अप्लाइ करने के लिए कम्प्यूटर नॉलेज का सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, या किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. क्लर्क भर्ती में जनरल वालों के किए न्यूनतम एज लिमिट 20 साल और अधिकतम एज लिमिट 28 साल रखी गई है. वहीं एससी, एसटी को 5 साल की छूट, ओबीसी को 3 साल की छूट और दिव्यांग के लिए 10 साल की छूट रखी गई है.
फीस
वहीं आवेदन करने के लिए जनरल/OBC/EWS के लिए 850 रुपए फीस रखी गई है और SC/ST/PH के लिए 175 रुपए रुपये फीस रखी गई है.
कैसी होगी परीक्षा
इसके अलावा परीक्षा में प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम के तहत होगी, जहां सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के विषय पर परीक्षाएँ आधारित होंगी.
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध IBPS Clerk 15th भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक विवरण भरकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अंत में भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें.
Recent Comments