रांची (RANCHI) : चर्चित कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह बने मुनव्वर अफाक ने जेल में आमरण अनशन शुरू कर दिया है. दरअसल मुनव्वर अफाक के पिता अफाक अहमद ने गृह कारा सचिव को एक पत्र लिखा है जिससे सनसनी फैल गई है. अफाक अहमद का कहना है कि उनके बेटे मुनव्वर अफाक के साथ जाईल में बदसुलूकी की जा रही है. अफाक अहमद ने पत्र में बताया है की बीते दिनों मुनव्वर अफाक की तबीयत जेल में खराब हो गई थी, जिसके बाद उसे रिम्स में इलाज के लिए लाया गया था. पर जब मुनव्वर अस्पताल से वापस जेल गया तो जेल कर्मियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की है. साथ कर्मियों ने मुनव्वर से 4 हजार रुपये भी छीन लिए थे, जो पैसे इलाज के दौरान मुनव्वर के पिता ने उसे दिया था. इतना ही नहीं, मुनव्वर को पागलों वाले सेल में डिग्री पैक कर दिया गया था. साथ ही उन्होंने पैसे मांगने व प्रताड़ना का भी गम्भीर आरोप जेल प्रशासन पर लगाया है. इस संबंध में उन्होंने गृह विभाग के सचिव, जेल आईजी, मनवाधिकार आईजी व सीएम से भी शिकायत की है.
क्या है कमाल भूषण हत्याकांड :
दरसअल कमल भूषण का जमीन का काराेबार था. उनकी बेटी ने राहुल कुजूर से प्रेम विवाह किया था. जिससे कमल नाराज रहे थे. वहीं राहुल को प्रेम के साथ रुपए-पैसा का भी जुनून था. पैसे को लेकर दाामद और ससुर में बकझक भी होती रहती थी. राहुल को आशंका थी कि कहीं कमल भूषण उसकी हत्या न करा दे. इसलिए उसने ही ससुर को रास्ते से हटाने का निर्णय ले लिया ताकि पॉवर और माल-जायदाद पर भी कब्जा किया जा सके. तीन माह पहले मर्डर का प्लान बना लिया गया. अब तलाश पिस्टल और गोली की थी. जब हथियार हासिल हो गए तो कमल भूषण की जान ले ली गई. हथियार मिलने के बाद 27 मई से कमल भूषण की रेकी शुरू कर दी गई थी. सुबह में घर से निकलने और रात में घर पहुंचने तक कमल भूषण पर नजर रखा जा रहा था. इधर पुलिस की जांच में यह सामने आया था कि इस मामले में एक महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपियों में कमल का दामाद राहुल कुजूर, समधी डब्ल्यू कुजूर, समधिन सुशीला कुजूर, समधी का ड्राइवर मुनव्वर अफाक और दमाद का दोस्त काविश अदनान शामिल है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया था कि कमल की हत्या पैसे के विवाद और बेटी के प्रेम विवाह का विरोध करने के कारण हुई.
एसएसपी ने यह भी बताया था कि राहुल अपने दोस्त काविश के साथ हथियार लेकर आया था. डब्ल्यू लगातार जमीन कारोबारी की रेकी कर रहा था और उसकी गतिविधि की जानकारी अपने बेटे राहुल को दे रहा था. राहुल ने खुद अपने ससुर कमल को गोली मारी, उसके बाद दोनों देवी मंडप रोड की ओर भागे. वहां पहले से राहुल के बाप डब्ल्यू अपने ड्राइवर मुनव्वर के साथ कार लेकर तैयार था. वह राहुल और काविश को कार में बैठाकर रातू थाना क्षेत्र स्थित आवास पहुंचा, वहां डैम साइड झाड़ी में दो पिस्तौल छुपाकर पहले कोलकाता और फिर दिल्ली भागा था लेकिन पुलिस की टीम ने उन्हें दिल्ली जाकर गिरफ्तार किया था.
Recent Comments