देवघर(DEOGHAR): देवघर में आगामी 11 जुलाई से राजकीय श्रावणी मेला 2025 का आयोजन किया जाएगा. प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं के लिए सरकार हर मूलभूत सुविधाएं और सुरक्षा मुहैया करवाती है. लेकिन इस बार और अत्यधिक सुरक्षित मेला को संचालन के लिए पहली बार काँवरिया पथ पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. बिहार झारखंड के बॉर्डर दुम्मा से खिजुरिया और फिर दर्दमारा बॉर्डर तक कुल 380 सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. अभी तक 75 प्रतिशत से अधिक सीसीटीवी को इंस्टॉल कर दिया गया है. जिला प्रशासन काँवरिया पथ पर लगे सीसीटीवी कैमरा से सभी गतिविधियों पर पैनी नज़र रखेगी. जिसका मोनिटरिंग मानसिंघी स्थित कंट्रोल रूम से की जाएगी. यानी अब बाबा मंदिर हो या पूरे मेला क्षेत्र की हर गतिविधियों की निगरानी जिला प्रशासन तीसरी आंख के जरिए चप्पे चप्पे पर रखेगी. इससे असामाजिक तत्व, कांवरियों की परेशानी, शरारती तत्व,आपराधिक गतिविधियों पर पल पल नज़र रखी जाएगा और जरूरत के अनुसार त्वरित कार्यवाही की जाएगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments