धनबाद(DHANBAD) : सावन का पावन महीना 11 "जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है. यह भगवान शिव का प्रिया महीना होता है. इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहे है. पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ने जा रहा है. झारखंड के देवघर में शिव भक्तों का रैला पहुचेंगा. बिहार के अजगैबी नाथ से जल लेकर श्रद्धालु देवघर पहुंचेंगे. यह दृश्य बड़ा मनोरम होता है. इसके साथ ही देवघर (बाबा नगरी) में मादक पदार्थों के अवैध धंधेबाज भी सक्रिय हो गए है. बंगाल की बीरभूम पुलिस ने एक बड़े साजिश को नाकाम कर दिया है. रामपुरहाट थाने की पुलिस ने झारखंड के देवघर जा रही यात्री बस को रोककर तलाशी ली तो  गांजा की बड़ी खेप  को बरामद किया. तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है, इनका गांजा ले जाने का तरीका भी अनोखा था. 

देव घर जा रही यात्री बस से पुलिस को मिली कामयाबी 

भगवान शिव की तस्वीर लगे फ्रेम के पीछे छुपा कर गांजा को बस से देवघर भेजा जा रहा था लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद इसे बरामद कर लिया. बताया जाता है कि बंगाल की सिउड़ी  से देवघर जाने वाली यात्री बस को रोक कर जब जांच की गई तो पुलिस को सफलता मिली.  पुलिस के अनुसार गांजा का  पैकेट भगवान की फ्रेम वाली तस्वीर के नीचे छुपा कर ले जाया जा रहा था. यह गांजा कई बैग में छुपा कर रखा गया था. झारखंड में भी अभी मादक पदार्थों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. इधर ओडिशा से बंगाल होकर झारखंड में भी गांजे  की तस्करी हो रही है. कुछ दिन पहले भी बंगाल  पुलिस ने झारखंड जा रही यात्री बस से 22 किलो से अधिक गांजा बरामद किया था. सूत्र बताते है कि  ओडिशा  से गांजा  बंगाल के रास्ते झारखंड पहुंचता है और इसमें बड़े-बड़े गिरोह शामिल है.  हाल के दिनों में तेलंगाना में भी एक ऐसा ही मामला पकड़ में आया था.  जहां भगवान की फ्रेम की तस्वीरों के पीछे गांजा छुपा कर ले जाया जा रहा था. 

धनबाद में भी बरामद हुई थी बड़ी खेप 
 
धनबाद पुलिस ने भी हाल ही में गांजे की बड़ी खेप को धनबाद रेलवे स्टेशन के पास से बरामद किया था. यह खेप उत्तर प्रदेश के बनारस को जाने वाली थी. धनबाद में तस्कर उतरकर ट्रेन बदलने की तैयारी कर रहे थे. इस बीच पुलिस को सूचना मिल गई और जब पुलिस पहुंची तो तस्कर भागने लगे. फिर उन्हें दौड़ा कर पकड़ा गया. वैसे, झारखंड के कई इलाकों से गांजा की बारामदगी की गई है. अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने केले के पत्तों में छुपा कर कंटेनर में ओडिशा से गांजे की तस्करी का खुलासा किया था. यह गंजा लगभग 200 किलो था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब डेढ करोड रुपए बताई गई थी. गिरफ्तार लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस को बताया था कि वह लोग पहले ट्रेन से गंजा लाते  थे. लेकिन चेकिंग कड़ी होने के बाद अपना कंटेनर ही तस्करी में इस्तेमाल करने लगे. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो