रांची: झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है. यह सत्र 12 दिसंबर तक चलेगा. सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. इस बार सदन के भीतर 20 विधायक शपथ लेंगे. प्रोटीन स्पीकर सभी नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे.

पहले दिन 9 दिसंबर को नव निर्वाचित विधायक शपथ लेंगे. इसके बाद कार्रवाही स्थगित हो जाएगी. वहीं दूसरे दिन विधानसभा स्पीकर का भी चुनाव किया जाएगा . तीसरे दिन यानी 11 दिसंबर को राज्यपाल संतोष गंगवार का अभिभाषण होगा. इसके बाद द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा. सत्र के आखिरी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा.