जमशेदपुर ( JAMSHEDPUR ) -   पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार हो रही बारिश से शहर के बीचोंबीच होकर बहने वाली स्वर्णरेखा और खरकई नदी मे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.  नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. जेएनएसी के अधिकारी ने बताया कि तटीय इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोगों को सुरक्षित जगह पर रहने की व्यवस्था की जा रही है.

 डेंजर जोन में दोनों नदी 

ओडिशा से बहकर आने वाली खरकई नदी में जलस्तर बढ़ने से आदित्यपुर पुल के पास पानी डेंजर लेबल 129 मीटर के आस पास है. वहीं स्वर्णरेखा नदी में पानी डेंजर लेबल 121.50 मीटर से 2.50 मीटर नीचे बह रही है. जेएनएसी के अधिकारी रवि भारती ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण खरकाई नदी के का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके कारण स्वर्णरेखा नदी भी खतरे के निशान पर है. उन्होंने बताया कि नदियों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए स्थानीय निकाय प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. बाढ़ की स्थिति बन जाने पर त्वरित कार्रवाई कर जान माल की सुरक्षा की जाएगी. उन्होंने बताया कि खरकई नदी में ओडिशा के बयांगबिल डैम का फाटक खुलने से जलस्तर बढ़ा है. इसके लिए प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और ओडिशा सरकार के संपर्क में है . तटीय इलाके में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही बाढ़ की स्थिति बनने पर उनके रहने के लिए सुरक्षित जगह की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन लगातार तटीय इलाके में माइकिंग कर लोगों को सतर्क कर रही है.

ब्यूरो रिपोर्ट जमशेदपुर