पलामू (PALAMU) : पलामू जिले की पाण्डू थाना पुलिस ने सोमवार को गश्ती के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अमरावती नदी पुल मुरुमातु (पाण्डू–छतरपुर रोड) के पास छापामारी कर दो युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा उनके निर्देशानुसार थाना प्रभारी विगेश कुमार राय के नेतृत्व में एक त्वरित छापामारी दल गठित किया गया. छापामारी के दौरान पुलिस ने सुबह करीब 11:10 बजे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजीत कुमार चौधरी उर्फ बीरबंका, उम्र करीब 29 वर्ष, पिता रतनाग महुराई, टोला–थाना पाण्डू, जिला पलामू. सन्नी कुमार, उम्र करीब 18 वर्ष, पिता अक्षय पासवान, ग्राम रतनाग पासवान टोला, थाना पाण्डू, जिला पलामू के रुप में की गई है.
बरामदगी
दो देशी कट्टा
एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन
पूछताछ के क्रम में सन्नी कुमार ने स्वीकार किया कि वह अवैध हथियारों के साथ मोबाइल में फोटो खींचकर लोगों को डराने-धमकाने और अपनी दबंगई दिखाने का काम करता था. इस संबंध में पाण्डू थाना कांड संख्या 85/2025, दिनांक 03.11.2025, धारा 25(1-B)/a/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मामले में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.
छापामारी दल में शामिल अधिकारी
पु०अ०नि० विगेश कुमार राय (थाना प्रभारी, पाण्डू)
पु०अ०नि० राज कुमार मेहता
पु०अ०नि० असर्फी कुमार
पाण्डू थाना रिजर्व गार्ड दल
पलामू पुलिस का संदेश
पुलिस ने बताया कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है. अवैध हथियार रखने या किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को अवैध हथियार या उससे जुड़े लोगों की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा.
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments