रांची(RANCHI): पूरा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. हर घर तिरंगा लगाया जा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान में कांके के रहने एक परिवार भी अपने छत पर तिरंगा झंडा लगा रहा था. तभी एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि तिरंगा एक लोहे की रॉड में लगाकर बांध रहे थे. तभी रॉड छत से गुजरी हाई वाल्ट तार के संपर्क में आ गया. जिससे तीनों की मौत मौके पर ही हो गयी.
मृतकों में आरती झा,विनीत झा और पूजा झा का नाम शामिल है. घटना की सूचना मिलने पर कांके थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
बोडया निवासी विजय झा के तीनों बेटे बेटी थे.एक साथ तीनों की मौत से परिवार में मातम छा गया.वहीं मुहल्ले में भी सन्नाटा पसर गया है. आजादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई.

Recent Comments