गढ़वा (GARHWA) : गढ़वा नगर में विकास कार्यों की रफ्तार तेज होने वाली है. रामबांध तालाब के सौंदर्यीकरण और नगर परिषद भवन के निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. रामबांध तालाब के जीर्णोद्धार के लिए एजेंसी का चयन हो गया है और काम जल्द शुरू होने की संभावना है. तालाब में गंदे पानी का प्रवाह रोकने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाया जाएगा, ताकि जलाशय का पानी प्रदूषित न हो.
इसी के साथ शहर को आधुनिक सुविधाओं से लैस नगर परिषद भवन भी मिलने जा रहा है. इस भवन के निर्माण के लिए लगभग 12 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. यह भवन बेसमेंट सहित तीन मंजिला होगा. इसमें फूड कोर्ट, पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था, हरित उद्यान, आकर्षक लाइटिंग, महिला एवं पुरुष शौचालय, लिफ्ट और फायर फाइटिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं होंगी.
नगर परिषद ने बताया कि भवन में नागरिक सुविधाओं के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए जाएंगे. वहीं, उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार रामबांध जलाशय के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा. साथ ही, कचरा निस्तारण स्थल का भी समुचित विकास किया जाएगा. इन परियोजनाओं से गढ़वा शहर को नई पहचान मिलने की उम्मीद है.

Recent Comments