रांची(RANCHI)- हेमंत सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में बजट राशि का करीबन 88 फीसदी की राशि खर्च कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले साल सरकार ने बजट राशि का 87 फीसदी खर्च किया इसके साथ ही वसूली के मोर्चे पर भी बेहतर काम किया गया है. इस वित्तीय वर्ष में वाणिज्यकर विभाग, परिवहन विभाग, खान और उत्पाद विभाग का परफोर्मेंस काफी बेहतर रहा है.
सफलता का श्रेय वित्तीय प्रबंधन को
इस सफलता का श्रेय सरकार की बेहतर वित्तीय प्रबंधन को देते हुए सीएम हेमंत ने कहा है कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार को कई राजनीतिक मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन हमने उसका कोई असर अपने काम-काज पर नहीं पड़ने दिया. मुस्तैदी से अपने काम काज में लगे रहें. इसी दृढ़ इच्छा शक्ति का नतीजा है कि हमारा प्रर्दशन काफी शानदार रहा.
नियुक्ति के मामले में भी देखने को मिलेगी नयी परिपाटी
सीएम हेमंत ने कहा कि हमने नियुक्ति के मामले में कई विशेष निर्णय लिए, हालांकि इसका असर अभी नहीं दिखा है, लेकिन जल्द ही इसका असर भी सरजमीन पर दिखने लगेगा. हमारे विरोधी छात्रों की आड़ में सरकार को बदनाम करने की साजिशें बुनने में व्यस्त थें, इन बच्चों का भविष्य दांव पर लगाया जा रहा था, लेकिन हमने विपक्ष के इन सभी मनसूबों पर पानी फेर दिया. उनकी योजना को विफल कर दिया, हमारा कारवां रुका नहीं, थमा नहीं. हम अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर बढ़ते रहें.
विपक्ष की साजिशों के बीच काम करने का आनन्द
सीएम हेमंत ने कहा कि विपक्ष भले ही साजिशें बुनता रहे, लेकिन हमें इन विपरीत परिस्थितियों का सामना करने में आनन्द आता है, बाधाओं को दूर करने, साजिशों को विफल करने का जुनून इस सरकार के अन्दर है
Recent Comments