रांची (RANCHI): वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का दौर खत्म नहीं हुआ पर इसकी गति जरूर धीमी हो गई है. इन दिनों कोरोना अपना पांव फिर से पसारना शुरू कर दिया है. संक्रमण का दायरा जरूर बढ़ रहा है, पर जांच की गति धीमी है rt-pcr जांच केंद्र कुछ बनाए गए हैं. लेकिन वही जानकारी के मुताबिक बता दें कि जांच केंद्र बढ़ाने के लिए रांची जिला प्रशासन ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मैन पावर और फंड उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. जानकारों की मानें तो कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए जांच का दायरा बढ़ाना और टीकाकरण में गति लाना होगा. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जांच बढ़ाने के निर्देश जरूर दे दिए गए हैं लेकिन जिलों में भुगतान नहीं होने कारण निजी एजेंसी द्वारा जांच टीकाकरण कंपनी ने काम बंद कर दिया है. रांची जिला में निजी एजेंसी का 7 करोड़ 38,40,865 रुपए बकाया है.
मैन पावर की कमी को झेल रहा है स्वास्थ्य विभाग
द न्यूज़ पोस्ट से बात करने के दौरान राजधानी रांची के सिविल सर्जन विनोद शर्मा ने बताया कि मैनपावर की भारी कमी को फिलहाल स्वास्थ्य विभाग झेल रहा है. यही कारण है कि जांच में रुकावट आ रही है.
राजधानी में 75 नए संक्रमित मिले
रांची में बीते दिनों 75 नए संक्रमित मिले तो 51संक्रमितों ने कोरोना को मात दिया है.कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 438 हो गई है.

Recent Comments