टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आगामी 21 और 22 अगस्त को बैंकॉक में 5वें अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है और इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व शाश्वत सिद्धार्थ करेंगे. बता दें की शाश्वत सिद्धार्थ लोहरदगा से सांसद सुखदेव भगत के बेटे हैं और वही 5वें अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन में युवा व्यवसाय को बढ़ावा देने पर अपनी बात रखेंगे. इस सम्मेलन में आदिवासी युवाओं के लीडरशिप, समावेशी विकास और शिक्षा पर खासा जोर देने की बात कही गई है.
बताते चले की यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन बैंकाक में 21 और 22 अगस्त को आयोजित होगा. ऐसे में इस सम्मेलन से युवाओं को आगे बढ़ने और बेहतर नेतृत्व कौशल प्रदान करने के में सहायता मिलेगी. इस मंच पर सभी देशों से एक-एक प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे, जो वैश्विक स्तर पर युवाओं के जीवन से जुड़े कई व्यवसायी मुद्दों पर चर्चा करेंगे. वहीं भारत से यह मौका सांसद सुखदेव भगत के बेटे शाश्वत सिद्धार्थ को मिला हैं, जो न सिर्फ झखण्ड बल्कि देश के लिए भी गर्व की बात है.
Recent Comments