रांची (RANCHI) : राजधानी रांची समेत लगभग सभी जिलों में बीते दिनों से हो रही बारिश ने चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जिले के सभी बड़े झरनों और जलप्रपातों में पानी का बहाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है, जो खतरे की घंटी है. झरनों के उफान को देखते हुए जिला ला प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि फिलहाल इन झरनों के पास जाना जानलेवा साबित हो सकता है. पानी की तेज धार, फिसलन भरी चट्टानें और अचानक बढ़ता जलस्तर जानलेवा साबित हो सकता है. जिला प्रशासन ने पर्यटकों से इन स्थलों पर जाने से पूरी तरह बचने की अपील की है.
इन जगहों पर जाने से बचे :
जोन्हा
हुंडरू
दशम
सीता
रिमिक्स
पंचघाघ
प्रशासन की अपील :
पर्यटक और स्थानीय लोग किसी भी हालत में झरनों के समीप न जाएं.
पुलिस और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.
मौसम और झरनों की स्थिति से जुड़ी खबरों पर लगातार नजर रखें. झरनों की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा से समझौता करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस या आपदा प्रबंधन टीम से संपर्क करने की सलाह दी गई है. अधिकारियों ने यह भी कहा है कि जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाता, तब तक सभी को अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सतर्क रहना जरूरी है.
Recent Comments