देवघर (DEOGHAR) : कम समय मे ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर मे 3 सगे भाई साइबर अपराध की दुनिया में कदम रख दिया. तीनों एक साथ देश भर के लोगों के साथ ठगी किया करते थे. पुलिस ने तीनों को एक साथ ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों भाई चितरा थाना क्षेत्र के रहने वाले फोदी महरा के पुत्र बगलु, समीर और प्रदीप है.

1 किशोर सहित 7 हुए गिरफ्तार, ये हुआ बरामद

देवघर पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सारवां थाना के घोरपरास जंगल मे छापेमारी की. इस दौरान जंगल मे 1 किशोर सहित 7 साइबर अपराधियों को धर दबोचने में कामयाब हुई. सभी कॉल कर के या व्हाट्सएप पर फर्जी लिंक भेजते थे फिर तरह तरह का प्रलोभन देकर भोले भाले लोगों को ठगने का काम करते थे. इतना ही नही फर्जी बैंक अधिकारी बन या कस्टमर केयर अधिकारी बन कर भी ठगी का काम करते थे. सभी गिरफ्तार अपराधी सारठ,चितरा, कुंडा और सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले है. पुलिस ने इनके पास से 11 मोबाइल और 13 सिम बरामद किया है. बरामद सभी मोबाइल नम्बर के विरुद्ध ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज है. पुलिस ने इनलोगों से जरूरी जानकारी लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दी है.

रिपोर्ट-ऋतुराज