दुमका (DUMKA): दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने रविवार को रुपया निकासी के लिए पश्चिम बंगाल जा रहे दो साइबर अपराधी को धर दबोचा. देवघर के सारठ थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी सरफराज आलम और सिराज अंसारी को रविवार शाम जेल भेज दिया गया है. उनके पास करीब एक दर्जन एटीएम कार्ड भी मिला है.
दोनों के पास से एक दर्जन एटीएम कार्ड हुए बरामद
करकरी के अनुरूप पुलिस को सूचना मिली कि बाइक से कुछ साइबर अपराधी रुपयों की निकासी के लिए पश्चिम बंगाल की जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने शिकारीपाड़ा कालेज के सामने दोनों को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से एक दर्जन एटीएम कार्ड बरामद हुए. सभी एटीएम कार्ड दूसरे लोगों के नाम से थे. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ये लोग साइबर अपराधी हैं और दूसरों के बैंक खातों में पैसा डालने के बाद उनके ही एटीएम कार्ड से निकासी करते हैं. अपने पास कार्ड रखने के एवज में कार्डधारकों को कुछ रुपया भी देते हैं. पूछताछ में पुलिस को और भी बहुत सी जानकारी हाथ लगी है. शिकारीपाड़ा के एसआइ आनंद हेम्ब्रम के बयान पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह का कहना है कि दोनों पूरी तरह से साइबर अपराध से जुड़े हैं. उनके पास से मिली जानकारी के आधार पर अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: पंचम झा
Recent Comments