रांची (RANCHI): सीएम आवास में UPA की हाई लेवल मीटिंग शनिवार की सुबह 12 बजे से शुरु हो गई. बैठक के कई राजनीतिक हैं. इसलिए बहुत महत्वपूर्ण कही जा रही है. कहने को इसे राज्य में सुखाड़ पर चर्चा होगी, लेकिन सियासी गलियारे में कुछ और ही बात गश्त कर रही है.
सीएम आवास की बैठक में लगभग सभी विधायक पहुंच चुके हैं. सीएम हेमंत सोरन को ECI का फैसला कभी भी सुनाया जा सकता है. इसलिए गंभीरता से रणनीति बनाकर सरकार कोइ भी निर्णय ले सकती है. कभी भी सियासी भूचाल झारखंड में देखने को मिल सकता है. झारखंड सियासत से जोड़कर देखा जाय तो इसे काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा सकता है.
38 विधायकों के साथ मीटिंग चल रही है
लगातर बारिश के बिच राजनीतिक तपिश बरकरार है. यूपीए के विधायकों को एकजुट करने की कोशिश में लगातार सीएम हेमंत बने हुए हैं. लेकीन इस बैठक में JMM के चार विधायक बैठक में शामिल नहीं हुए हैं, और कांग्रेस के 7 विधायक इस बैठक में शमिल नहीं है. वहीं राजद के इकलौते विधायक और मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल हैं. कुल 38 विधायकों के साथ सीएम की बैठक जारी है. जिसमे JMM के 26 विधायक राजद के एक विधायक और कांग्रेस के 11विधायक बैठक में शमिल हैं.

Recent Comments