रांची(RANCHI): अक्सर पुलिस घटना के बाद घटना स्थल पर पहुंचती है. लेकिन रांची में पुलिस के पास घटना के बाद भी स्थल पर पहुंचने के लिए वाहन नहीं है. इससे कह सकते हैं कि रांची की सुरक्षा भगवान भरोसे है. ताज़ा मामला रांची के सहजानंद चौक के पास का है. जहां एक महिला अपने फ्लैट में जाने के लिए कैंपस में आईं, पीछा कर रहे उचक्के उनके गले से सोने की चैन छीनकर रफु-चक्कर हो गए. जब इसकी सूचना अरगोड़ा थाना को दी गई तो थाना में मौजूद मुंशी ने बताया कि उनके पास गाड़ी नहीं है. जिससे वह घटना स्थल पर जा सकें.

अरगोड़ा थाना में मौजूद PCR किसी वीवीआईपी को स्काउट कर रहा है. और गश्ती वाहन किसी कैदी को लेकर कोर्ट गया हुआ है. घटना उस सड़क के पास की है. जिस सड़क से हर वक्त वीआईपी क्रॉस करते हैं. झारखंड मंत्रालय हो या विधानसभा या कोर्ट सभी जगह जाने के लिए सहजानन्द चौक से ही आपको गजरना होगा. रांची में आये दिन अपराधी किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन रांची पुलिस चैन की नींद सो रही है.

यह हाल सिर्फ अरगोड़ा थाना का नहीं है, रांची के अधिकतर थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी कहां रहती है. यह पुलिस वाले ही बता पाएंगे. रांची की सड़कों पर आपको शायद ही कभी पेट्रोलिंग गाड़ी दिखेगी. ज्यादातर मौके पर यह पेट्रोलिंग गाड़ी या तो किसी वीआईपी को स्कॉट कर रही होती है या फिर कहीं और मौजूद रहती है.