रांची (RANCHI )मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज को पुनः अधिसूचित नहीं करने का निर्णय के बाद आज सुबह 10:30 बजे डंगरा टोली चौक से पुरुलिया रोड होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक तक हजारों की संख्या में शांतिपूर्ण तरीके से विजय जुलुस  निकाला. सभी के चेहरे में अलग तरह की खुशी की लहर थी. अल्बर्ट एक्का चौक  पर पहुँच कर  जुलूस सभा मे तब्दील हो गया.सरकार के  ऐतिहासिक निर्णय  से लाखों अदिवासी समुदाय में खुशी की लहर है. लेकिन पूरी तरह से अधिसूचना रद्द होने तक संघर्ष जारी रहने की बात कही. विजय जुलुस में शामिल अनिल पन्ना ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद और आभार देते हुए उक्त बातें कही है. 

ग्रामीण 30 वर्षों से कर रहें थे गांधीवादी तरीके से आंदोलन व विरोध

तीन दशकों से चला आ रहा शांति और गांधीवादी आंदोलन का ही परिणाम है कि नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के तहत किया जा रहा सैन्य अभ्यास में विराम लग गया और अंततः सरकार ने अवधि विस्तार नहीं करने का निर्णय लिया. बता दें कि  इस प्रोजेक्ट से 245 गाँव और करीब 3 लाख आदिवासी आबादी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बुरी तरह से प्रभावित हो रहे थे. फील्ड फायरिंग रेंज की अधिसूचना का विस्तार नहीं करने का निर्णय को  ऐतिहासिक  बताया. 

जुलुस में सामाजिक कार्यकर्त्ता,महिला पुरुष और बुजुर्ग भी थे शामिल 

जुलूस का संचालन और नियंत्रण महेंद्र पीटर तिग्गा द्वारा किया गया. इस मौके पर केंद्रीय जनसंघर्ष समिति के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर,अनिल मनोहर,युवा सोशल एक्टिविस्ट, अनिल पन्ना, सामाजिक कार्यकर्ता दयामनी बारला, रतन तिर्की, शशि पन्ना, प्रभाकर तिर्की, बीजू टोप्पो, महेंद्र पीटर तिग्गा, मगदली कुजूर आदि हज़ारों आदिवासी युवक-युवती  और बुजुर्ग भी शामिल थे.