धनबाद(DHANBAD): धनबाद में कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है.  मौसम विभाग की माने तो 5 मई  तक इसी तरह बारिश का दौर चलता रहेगा. दिन गुरुवार, समय दोपहर के 3:30 बजे का  यह दृश्य आपको चौंका देगा.  दिन में ही रात का नजारा  दिख रहा था.  तेज हवा चल रही थी.  बारिश शुरू हो गई थी.  लोग छुपने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे.  वैसे तो धनबाद का मौसम पिछले एक सप्ताह से बदला हुआ है.  तापमान में गिरावट दर्ज हुई है.  रात को  एसी चलाने की जरूरत नहीं पड़ रही है.  वैसे ,आज सुबह से ही बदली छाई हुई थी.

  संभावना थी कि  बारिश होगी ,लेकिन 3:30 बजते -बजते बारिश ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया और झमाझम बारिश शुरू हो गई.  लगातार  बारिश ने किसानों के चेहरे पर शिकन  पैदा कर दिया है.  जेठ की सब्जियां तहस-नहस  हो गई है.  गेहूं कट कर अगर खेत में पड़े हैं, तो वह भी बर्बाद हो रहे है.  इसके पहले धनबाद में हुई  हुई बारिश में ओला पड़े थे.  सड़के  ओला से ढक  गई थी.  इस वजह से भी जेठ की सब्जियां बर्बाद हो गई.  किसानों ने फिर से नई फसल  लगाए, लेकिन लगातार बारिश से उन फसलों  के भी बर्बाद हो जाने की आशंका बढ़ गई है. 

बारिश की वजह से  धनबाद कोयला क्षेत्र में समय से पहले  भू धंसान  की घटनाएं  होने की आशंका बढ़ गई है.  दरअसल, धनबाद में बरसात के दिनों में भू धंसान  की घटनाएं होती है.  भूमिगत आग  की वजह से जमीन खोखली होने के कारन  पानी का प्रवेश होते ही धंसान  की घटनाएं बढ़ जाती है.  और यही वजह है की बरसात के दिनों में कोयलांचल में एक अदृश्य डर का माहौल बन जाता है.  आज की बारिश के बाद तो लग नहीं रहा है कि गर्मी का मौसम है.  देखना है आगे मौसम का रूप क्या रहता है.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो